Get App

ITC का स्टॉक एक महीने में 13% टूटा, ओवरसोल्ड जोन में शेयर, क्या है ब्रोकरेज की राय?

ITC Stock का एक साल का बीटा 0.4 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है टेक्निकल टर्म्स में ITC स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 27.4 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2024 पर 3:54 PM
ITC का स्टॉक एक महीने में 13% टूटा, ओवरसोल्ड जोन में शेयर, क्या है ब्रोकरेज की राय?
ITC के शेयर में गिरावट

ITC Share Price: शेयर बाजार में एक तरफ जहां कुछ स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। इनमें स्टॉक मार्केट में शामिल दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स भी हैं। वहीं ITC के स्टॉक में भी पिछले काफी दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एक महीने के अंदर ही शेयर की कीमत में 13% से ज्यादा की गिरावट आई है। साथ ही चार्ट्स पर भी शेयर ओवर सोल्ड कैटेगरी में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही कई ब्रोकरेज हाउस ने भी ITC पर अपना टारगेट घटा दिया है।

एक महीने में 13% टूटा

एक महीने पहले 18 जनवरी 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 465.50 रुपये था। वहीं अब शेयर की कीमत गिरकर 400 रुपये के करीब आ चुकी है। 16 फरवरी 2024 को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग कीमत 404.60 रुपये रही। ऐसे में एक महीने में ही शेयर 60.90 रुपये (13.08%) टूट चुका है। NSE पर ITC का 52 वीक हाई 499.70 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 369.65 रुपये है।

ओवरसोल्ड जोन में शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें