Get App

J&K बैंक को मिला ₹16000 करोड़ का GST नोटिस, बैंक की मार्केट वैल्यू से भी डेढ़ गुना ज्यादा, शेयर धड़ाम

J&K Bank Share Price: जम्मू और कश्मीर बैंक को ₹16,000 करोड़ का भारी-भरकम जीएसटी नोटिस मिला है। इस नोटिस में बकाया GST के साथ-साथ जुर्माने की राशि भी शामिल है। खास बात यह है कि जम्मू और कश्मीर बैंक की कुल मार्केट वैल्यू ही करीब 11,300 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद जम्मू-कश्मीर के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:11 PM
J&K  बैंक को मिला ₹16000 करोड़ का GST नोटिस, बैंक की मार्केट वैल्यू से भी डेढ़ गुना ज्यादा, शेयर धड़ाम
J&K Bank Share Price: बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल करीब 11,273.91 करोड़ रुपये है

J&K Bank Share Price: जम्मू और कश्मीर बैंक को ₹16,000 करोड़ का भारी-भरकम जीएसटी नोटिस मिला है। इस नोटिस में बकाया GST के साथ-साथ जुर्माने की राशि भी शामिल है। खास बात यह है कि जम्मू और कश्मीर बैंक की कुल मार्केट वैल्यू ही करीब 11,300 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद जम्मू-कश्मीर के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली।

J&K Bank के शेयर कारोबार के दौरान 3.95% गिरकर 99.26 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयरों ने कुछ नुकसान की भरपाई की और सुबह 11:50 AM के करीब ये 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 101.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल करीब 11,273.91 करोड़ रुपये है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी कि उसे 4 फरवरी 2025 को जम्मू के सेंट्रल GST कमीश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर से 81,30,66,42,768 रुपये (आठ हजार एक सौ तीस करोड़ छियासठ लाख बयालीस हजार सात सौ अड़सठ रुपये मात्र) के GST भुगतान करने का नोटिस मिला है। इसके अलावा बैंक पर इतने ही राशि, 81,30,66,42,768 रुपये (आठ हजार एक सौ तीस करोड़ छियासठ लाख बयालीस हजार सात सौ अड़सठ रुपये मात्र) का पेनाल्टी भी लगाया गया है।

J&K बैंक ने बयान में इस GST नोटिस का उसके वित्तीय, ऑपरेशनल या दूसरे कारोबारी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें