Jane Street: अमेरिकी हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारतीय मार्केट रेगुलेटर SEBI के खिलाफ केस दर्ज किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक केस डॉक्यूमेंट के अनुसार, SEBI ने जेन स्ट्रीट पर बाजार में मैनिपुलेशन करने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में फर्म ने बुधवार को यह कदम उठाया। यह केस सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में दायर किया गया है, जो रेगुलेटरी आदेशों के खिलाफ अपील करने की पहले स्टेज की अदालत है।