जेन स्ट्रीट याद है आपको? जी हां वही जेन स्ट्रीट जिसने भारतीय बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव के लिए हाल में सेबी के पास करीब 5000 करोड़ रुपये की रकम जमा कराई है। जेन स्ट्रीट एक बार फिर सुर्खियों में है। जेन स्ट्रीट ने पूरे वॉल स्ट्रीटमें सभी पुराने दिग्गज बैंक्स को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसने ट्रेडिंग आय का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी के एक तिमाही में ट्रेडिंग आय 10 बिलियन डॉलर के पार जाने नया रिकॉर्ड बना दिया है।