Get App

Jane Street ने इंडियन मार्केट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए FPI नियमों का किया उल्लंघन!

जेन स्ट्रीट ने इंडिया में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से स्ट्रेटेजी तैयार की। फिर इस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल से इंडियन मार्केट्स में खूब पैसे बनाए। सेबी ने इसे मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी करार दिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 2:55 PM
Jane Street ने इंडियन मार्केट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए FPI नियमों का किया उल्लंघन!
सेबी ने अभी जेन स्ट्रीट के खिलाफ अंतरिम आदेश दिया है। लेकिन, रेगुलेटर के सूत्रों का कहना है कि आगे इस मामले में बड़े एक्शंस दिख सकते हैं।

जेन स्ट्रीट पर एफपीआई के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करने का संदेह है। उसने इंडिया में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी तैयार की। फिर इस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल से इंडियन मार्केट्स में खूब पैसे बनाए। सेबी ने इसे मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी करार दिया है। सेबी की तरफ से जेन स्ट्रीट के खिलाफ जारी अंतरिम आदेश में कहा गया है कि उसने इंडिया में अपनी सब्सिडियरी कंपनी जेएसआई इनवेस्टमेंट्स के जरिए कैश मार्केट्स में बड़े पैमाने पर सेम डे ट्रेड्स किए, जिसकी इजाजत एफपीआई नियमों के तहत नहीं है।

जेन स्ट्रीट ने बनाई कॉम्पलेक्स ट्रेडिंग स्टेटेजी

Jane Street ने 17 जनवरी, 2024 को कथित रूप से Bank Nifty के स्टॉक्स और फ्यूचर्स में एक कॉम्पलेक्ट टू-फेज ट्रेड किए। सेबी ने इसे 'पैच 1' बताया है, जिसमें जेन स्ट्रीट ने सुबह में काफी ज्यादा शेयर और फ्यूचर्स खरीदे, जिससे कुछ समय के लिए Bank Nifty काफी ऊपर चला गया। फिर दिन में 'पैच 2' के तहत उसने जमकर बिकवाली की और अपने पोजीशन रिवर्स कर दिए। इससे बैंक निफ्टी गिर गया। इससे कंपनी को कैश और फ्यूचर्स सेगमेंट में तो 61.6 करोड़ से ज्यादा का लॉस हुआ। लेकिन सेबी का कहना है कि जेन स्ट्रीट को असली कमाई ऑप्शंस मार्केट से हुई।

ऑप्शंस में पोजीशन से हुआ असर मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें