स्टॉक डेरिवेटिव्स में मैनिपुलेटिव स्ट्रेटेजी के कथित इस्तेमाल को लेकर न सिर्फ जेन स्ट्रीट की जांच हुई है बल्कि रेगुलेटर्स ने कम से कम और 10 हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स (एचएफटी) की जांच की है। इनमें मिलेनियम मैनेजटमेंट, जंप ट्रेडिंग, ग्रेविटोन और अल्फाग्रेप शामिल हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस बारे में बताया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जेन स्ट्रीट के खिलाफ जांच के साथ-साथ इन ट्रेडर्स की जांच की। एनएसई ने जांच की अपनी रिपोर्ट इस साल जनवरी-फरवरी में सेबी को सौंप दी थी। ध्यान देने वाली बात है कि सेबी ने मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करने पर जेन स्ट्रीट को 4,840 करोड़ रुपये एस्क्रो अकाउंट में डिपॉजिट करने को कहा था।