Get App

रेगुलेटर्स ने मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल के लिए Jane Street के साथ 10 अन्य फर्मों की भी जांच की थी

रेगुलेटर्स की जांच इन फर्मों के कुछ फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेड्स से जुड़ी थी। ये ट्रेड्स खासकर निफ्टी ऑप्शंस से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी से ठीक पहले एफएंडओ मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया था। इस वजह से रेगुलेटर्स ने कुछ बड़े F&O ट्रेडर्स के ट्रेडिंग पैटर्न की जांच शुरू करने का फैसला किया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:54 PM
रेगुलेटर्स ने मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल के लिए Jane Street के साथ 10 अन्य फर्मों की भी जांच की थी
स्टॉक डेरिवेटिव्स में मैनिपुलेटिव स्ट्रेटेजी के लिए काफी जटिल एल्गोरिद्म का इस्तेमाल होता है।

स्टॉक डेरिवेटिव्स में मैनिपुलेटिव स्ट्रेटेजी के कथित इस्तेमाल को लेकर न सिर्फ जेन स्ट्रीट की जांच हुई है बल्कि रेगुलेटर्स ने कम से कम और 10 हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स (एचएफटी) की जांच की है। इनमें मिलेनियम मैनेजटमेंट, जंप ट्रेडिंग, ग्रेविटोन और अल्फाग्रेप शामिल हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस बारे में बताया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जेन स्ट्रीट के खिलाफ जांच के साथ-साथ इन ट्रेडर्स की जांच की। एनएसई ने जांच की अपनी रिपोर्ट इस साल जनवरी-फरवरी में सेबी को सौंप दी थी। ध्यान देने वाली बात है कि सेबी ने मैनिपुलेटिव ट्रेड स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करने पर जेन स्ट्रीट को 4,840 करोड़ रुपये एस्क्रो अकाउंट में डिपॉजिट करने को कहा था।

10 अन्य फर्मों ने भी जेन स्ट्रीट जैसी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया था

रेगुलेटर्स की जांच इन फर्मों के कुछ फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेड्स से जुड़ी थी। ये ट्रेड्स खासकर निफ्टी ऑप्शंस से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी से ठीक पहले एफएंडओ मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया था। इस वजह से रेगुलेटर्स ने कुछ बड़े F&O ट्रेडर्स के ट्रेडिंग पैटर्न की जांच शुरू करने का फैसला किया। यह देखा गया कि सभी 10-12 फर्मों ने उसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया था, जिसका इस्तेमाल Jane Street ने किया था। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

एनएसई ने कम से कम दो ट्रेडिंग फर्मों को वार्निंग लेटर्स भेजे थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें