Get App

Jefferies ने बढ़ाया Reliance का टारगेट प्राइस, इस कारण ब्रोकरेज ने लगाया दांव

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी अपसाइड है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 4:11 PM
Jefferies ने बढ़ाया Reliance का टारगेट प्राइस, इस कारण ब्रोकरेज ने लगाया दांव
जेफरीज का मानना है कि Reliance के शेयर 3400 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी अपसाइड है। आज BSE पर यह 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 2943.00 रुपये के भाव (Reliance Share Price) पर बंद हुआ है। जेफरीज ने इसके EBITDA अनुमान को भी नियर टर्म में मजबूती को देखते हुए वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 फीसदी बढ़ा दिया है।

इस कारण Jefferies ने लगाया दांव

जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक डीजल की इंवेंटरी के 5 साल के निचले स्तर पर आने और लाल सागर में बढ़ती दिक्कतों के चलते डीजल स्प्रेड यानी कच्चे तेल और डीजल के भाव में फर्क दिसंबर से 40 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा अब तक की सबसे गर्म सर्दियों में अमेरिकी एथेन की कीमतों में तेज गिरावट के चलते पेट्रोकेमिकल प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ी है क्योंकि नैफ्था का मार्जिन दस साल के निचले स्तर पर आ गया। रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स सालाना 15 लाख टन अमेरिकी एथेन का इस्तेमाल करती है।

वहीं लाल सागर के रास्ते की दिक्कतों ने डीजल स्प्रेड बढ़ा दिया। इसकी वजह ये है कि वैश्विक रिफाइंड प्रोडक्ट की सप्लाई का 14 फीसदी हिस्सा इसी रास्ते से आता है और इसे जहाजों पर हाउथी विद्रोहियों के हमले ने झटका दिया है। लंबे शिपिंग टाइम और सप्लाई में देरी के चलते ही डीजल स्प्रेड दिसंबर से 40 फीसदी बढ़ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें