Defence stocks : जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और डेटा पैटर्न पर 'buy' टैग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके साथ ही उसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। जेफरीज ने HAL के लिए 3,900 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 18 फीसदी ज्यादा), डेटा पैटर्न के लिए 3,545 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 45 फीसदी ज्यादा) और बीईएल के लिए 260 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 29 फीसदी ज्यादा) का टारगेट प्राइस दिया है।