Get App

Jefferies ने HAL और डेटा पैटर्न पर 'buy' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, BEL पर कायम रखा पॉजिटिव नजरिया

Defence stocks : डेटा पैटर्न डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स की एक टॉप कंपनी है। इसे स्वदेशीकरण और बढ़ते निर्यात का फायदा मिलेगा। स्वदेशीकरण प्रयासों से घरेलू रक्षा खर्च में बढ़त होगी, वित्त वर्ष 2030 तक निर्यात 7 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 1:24 PM
Jefferies ने HAL और डेटा पैटर्न पर 'buy' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, BEL पर कायम रखा पॉजिटिव नजरिया
जेफरीज की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा पैटर्न डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स की एक टॉप कंपनी है। इसे स्वदेशीकरण और बढ़ते निर्यात का फायदा मिलेगा

Defence stocks : जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और डेटा पैटर्न पर 'buy' टैग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके साथ ही उसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर सकारात्मक रुख बनाए रखा है। जेफरीज ने HAL के लिए 3,900 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 18 फीसदी ज्यादा), डेटा पैटर्न के लिए 3,545 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 45 फीसदी ज्यादा) और बीईएल के लिए 260 रुपये (मौजूदा बाजार भाव से 29 फीसदी ज्यादा) का टारगेट प्राइस दिया है।

जेफरीज की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा पैटर्न डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स की एक टॉप कंपनी है। इसे स्वदेशीकरण और बढ़ते निर्यात का फायदा मिलेगा। वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2030 तक कंपनी के रेवेन्यू में 5 गुना की बढ़त देखने को मिल सकती है। HAL के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान सर्विस सेक्टर से आता है। लेकिन डोमेस्टिक एयरक्रॉफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग पर सरकार के बढ़ते फोकस के कंपनी को प्रोडक्ट बिजनेस में भी ग्रोथ आना तय है। नौसेना और सेना से होने वाली अधिकांश कमाई के साथ BEL डोमेस्टिक डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स पर हावी है। जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ऋण-मुक्त स्थिति और मजबूत वर्किंग कैपिटल डिफेंस सेस्टर में कंपनी की स्थिति को मजबूत करता है।

डिफेंस सेक्टर में होने वाले पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें