Auto stocks :अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 24700 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक लुढ़का है। मिड और स्मॉलकैप में भी कमजोरी है। INDIA VIX करीब 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। IT, फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी है। तीनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट कमजोर हैं। उधर NBFCS में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा ऑटो और FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है। हीरो मोटो करीब डेढ़ परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।