2023 में भारत की मेटल कंपनियों ने दुनिया की दूसरी मेटल कंपनियों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में मेटल कंपनियों में काफी करेक्शन देखने को मिला है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज को लगता है कि इस गिरावट में भारतीय मेटल कंपनियों में खरीदारी के अच्छे मौके देख रहे हैं। आज के कारोबार की बात करें तो कमजोरी के माहौल में भी आज निफ्टी में सिर्फ दो सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। इनमें से एक है निफ्टी का मेटल इंडेक्स। आज कमजोर बाजार में भी मेटल शेयर चमके हैं। चीन से अच्छे आंकड़ों मेटल शेयरों में रौनक लौटी है। टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर और JSPL में 1-1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।