Get App

Jefferies  on PSU : इन सरकारी कंपनियों पर आया जेफरीज का दिल, क्या इनमें से कोई है आपके पास

जेफरीज ने कहा है कि पीएसयू कंपनियों में तेजी की काफी गुंजाइश है। PE/PB वैल्युएशन पर री-रेटिंग की 25-30 फीसदी संभावना है। तेल मार्केटिंग कंपनियों पर जेफरीज अपनी राय देते हुए जेफरीज ने कहा है कि पिछले अक्टूबर से OMCs में बड़ी तेजी आई है। फ्यूल कीमतें नहीं घटाने के फैसले से तेजी बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 4:16 PM
Jefferies  on PSU : इन सरकारी कंपनियों पर आया जेफरीज का दिल, क्या इनमें से कोई है आपके पास
NTPC पर जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। उसका कहना है कि NTPC में 10-12 फीसदी EPS ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें पावर ग्रिड से ज्यादा EPS ग्रोथ की उम्मीद है

सरकारी कंपनियों पर जेफरीज काफी बुलिश है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी सरकारी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे हैं। पूरी रिपोर्ट लेकर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता हाजिर हैं। यतिन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PSUs की री-रेटिंग हो सकती है।

PSU शेयरों पर जेफरीज का कहना है कि PSU इंडेक्स निफ्टी के मौजूदा वैल्युएशन से 40 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। गवर्नेंस सुधरने से PSUs की री-रेटिंग संभव हैं। जेफरीज की टॉप PSU पिक्स में SBI, Coal India और NTPC शामिल हैं।

सरकारी बैंकों पर जेफरीज

सरकारी बैंकों पर अपनी राय देते हुए जेफरीज ने कहा है कि इनमें तेजी की काफी गुंजाइश है। PE/PB वैल्युएशन पर री-रेटिंग की 25-30 फीसदी संभावना है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर जेफरीज अपनी राय देते हुए जेफरीज ने कहा है कि पिछले अक्टूबर से OMCs में बड़ी तेजी आई है। फ्यूल कीमतें नहीं घटाने के फैसले से तेजी बढ़ी है। बजट से भी मार्केटिंग मार्जिन बढ़ने के संकेत मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें