सरकारी कंपनियों पर जेफरीज काफी बुलिश है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी सरकारी कंपनियों के शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहे हैं। पूरी रिपोर्ट लेकर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता हाजिर हैं। यतिन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PSUs की री-रेटिंग हो सकती है।