रनवे पर लौटने की कोशिशों में लगी घरेलू विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयरों में आज 23 नवंबर को लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। इन तीन दिनों में यह 15 फीसदी टूट चुका है और अब एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुका है। एक महीने में अभी यह 30 फीसदी गिर चुका है। अभी यह बीएसई पर 65.95 रुपये के भाव (Jet Airways Share Price) में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी वित्तीय दबावों से जूझ रही है और यह लगातार ट्रैक पर आने की कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 60.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।