Jewellery Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल वार्षिक आय को टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया गया। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है और इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी। टैक्स में मिली इस राहत से खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद में शनिवार को ज्वैलरी स्टॉक्स में दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 5 प्रतिशत तक सिमट गई।