Get App

शेयर बाजार की ठंडी चाल के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, बजट के इस ऐलान से इंट्राडे में 10% तक चमके

Jewellery Stocks: बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक उछलकर 620.95 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार के आखिर में यह 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 585.75 रुपये पर सेटल हुआ। सेनको गोल्ड दिन में 8.6 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 510.25 रुपये तक गया

Ritika Singhअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 5:16 PM
शेयर बाजार की ठंडी चाल के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, बजट के इस ऐलान से इंट्राडे में 10% तक चमके
ट्रेंड के उलट पीसी ज्वैलर्स का शेयर 1 प्रतिशत लुढ़का।

Jewellery Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल वार्षिक आय को टैक्स फ्री बनाने का ऐलान किया गया। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गई है और इससे 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 18 लाख रुपये सालाना आय पर 70 हजार रुपये की बचत होगी। टैक्स में मिली इस राहत से खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद में शनिवार को ज्वैलरी स्टॉक्स में दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में यह 5 प्रतिशत तक सिमट गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में कहा कि 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ नई आयकर व्यवस्था के तहत नौकरीपेशा लोगों के लिए अब अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री हो जाएगी। इस छूट से मिडिल क्लास के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी।

P N Gadgil Jewellers ने दिन में देखी सबसे ज्यादा तेजी

इस ऐलान के बाद बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक उछलकर 620.95 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार के आखिर में यह 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 585.75 रुपये पर सेटल हुआ। इसी तरह सेनको गोल्ड दिन में 8.6 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 510.25 रुपये तक गया और बाद में 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 494.30 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें