Get App

Black Monday: 7 अप्रैल को क्रैश होगा शेयर बाजार? एक्सपर्ट बोले- फिर दिख सकता है 1987 वाला ब्लैक मंडे

Black Monday:एक्सपर्ट का कहना है कि 7 अप्रैल को शेयर बाजार में 1987 जैसे 'ब्लैक मंडे' हालात बन सकते हैं। अमेरिकी बाजार पहले ही भारी गिरावट देख चुका है और निवेशकों की नजरें ट्रंप की नीति पर हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 11:20 PM
Black Monday: 7 अप्रैल को क्रैश होगा शेयर बाजार? एक्सपर्ट बोले- फिर दिख सकता है 1987 वाला ब्लैक मंडे
19 अक्टूबर 1987 को अमेरिकी शेयर बाजार Dow Jones में करीब 22.6% की गिरावट आई थी।

Black Monday: शेयर बाजार की दुनिया में 19 अक्टूबर 1987 को सबसे बुरा दिन माना जाता है। उस दिन Dow Jones ही कारोबारी सत्र में 22% से अधिक गिर गया था। एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां फिर से दुनिया को 1987 वाला ब्लैक मंडे दिखा सकती है।

CNBC के 'मैड मनी' होस्ट और हार्वर्ड लॉ ग्रेजुएट जिम क्रैमर (Jim Cramer) ने चेतावनी दी है कि सोमवार, 7 अप्रैल को जब शेयर बाजार खुलेगा, तो यह दिन 1987 के ब्लैक मंडे की तरह साबित हो सकता है। उनका कहना है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल ट्रेड वॉर के संकट को नहीं सुलझाया, तो बाजार में बड़ी तबाही हो सकती है।

क्यों बन रहे हैं ब्लैक मंडे वाले हालात?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैमर ने साफ कहा कि निवेशकों की नजरें अब राष्ट्रपति ट्रंप की अगली रणनीति पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, “अगर ट्रंप जिद छोड़कर ऐसे देशों और कंपनियों को राहत नहीं देते, जो नियमों का पालन करते हैं, तो बाजार में 1987 जैसे हालात बन सकते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें