यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। क्रूड का भाव 1% फिसलकर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। फेड अमेरिका में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। लिहाजा तेल कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा फेड द्वारा बढ़ने और आरबीआई एमसीपी की बैठक में भी दरें बढ़ने की आशंका में बैंकिंग स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें JINDAL STAINLESS और SHOPPERS STOP सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया है-