Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

KALYANI STEELS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारत फोर्ज पुणे के पास चाकन प्लांट में ई-बाइक बनाएगी। ई बाइक का उत्पादन 'कल्याणी पावरट्रेन' सब्सिडियरी के जरिए होगा। सालाना 60000 बाइक उत्पादन क्षमता चाकन प्लांट की होगी। कंपनी का कहना है कि उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1 लाख बाइक करेंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 9:04 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
SHOPPERS STOP पर एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया। उनका कहना है कि जापान की कंपनी Shiseido ने भारत में विस्तार के लिए कंपनी के साथ डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप किया

यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। क्रूड का भाव 1% फिसलकर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। फेड अमेरिका में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। लिहाजा तेल कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा फेड द्वारा बढ़ने और आरबीआई एमसीपी की बैठक में भी दरें बढ़ने की आशंका में बैंकिंग स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें JINDAL STAINLESS और SHOPPERS STOP सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. JINDAL STAINLESS (GREEN)

MSCI Emerging Markets ETF ने 33.69 लाख शेयर खरीदे। 309.42 रुपये/Sh के भाव पर 104.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें