Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 294 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इन्हें पिछले साल के आंकड़े से तुलना नहीं किया जा सकता। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें तेज गिरावट आई है। यह गिरावट एसोसिएट्स और ज्वाइंट्स वेंचर्स से डिविडेंड इनकम नहीं जुड़ने और ऑपरेटिंग खर्च बढ़ने के चलते आई है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया गया है, हालांकि अभी तक कंपनी ने पूरी तरह से अपना कारोबार नहीं शुरू किया है।ऐसे में तिमाही आय का फिलहाल कोई खास असर नहीं है।