Jio Financial Services Listing Date: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार 18 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। रिलायंस ने पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था। Jio Financial के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपये है। यह कीमत 20 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर आयोजित एक घंटे के स्पेशल-प्री ओपन सेशन के बाद तय हुआ था। इसके बाद से ही जियो फाइनेंशयिल के शेयर इंडेक्सों में डमी टिकर के तहत सूचीबद्ध हैं। हालांकि लिस्टिंग नहीं होने के चलते इसे खरीदा-बेचा नहीं जा सकता था।