पेपर और पैकेजिंग बोर्ड कंपनी जेके पेपर लिमिटेड (JK Paper Limited) अपनी 3 सहायक कंपनियों का अपने में मर्जर करने जा रही है। जेके पेपर के बोर्ड ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को एक कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी। जेके पेपर ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने अपनी मीटिंग में होराइजन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिक्यूरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, JKPL यूटिलिटी पैकेजिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के जेके पेपर में मर्जर के लिए कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी।
