ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ होटल सेक्टर पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इंडियन होटल्स और लेमन ट्री होटल्स पर 'buy'रेटिंग और 450 रुपये और 115 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू की है। इसके साथ ही इसने शैले होटल्स पर 620 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'buy'रेटिंग देते हुए अपनी कवरेज फिर से शुरू की है।