Credit Cards

JP Associates के शेयरों में 13% तक की तेजी, कंपनी के एक फैसले से लौटी खरीदारी

JP Associates Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को जमकर खरीदारी रही

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
जेपी एसोसिएट्स ने कर्ज घटाने के लिए सीमेंट कारोबार को डाइवेस्ट करने की योजना तैयार की है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    JP Associates Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को जमकर खरीदारी रही। बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 12.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह 11.74 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

    जेपी एसोसिएट्स ने कर्ज घटाने के लिए सीमेंट कारोबार को डाइवेस्ट करने की योजना तैयार की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस योजना के ऐलान पर कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई।

    IDFC First Bank: पांच दिन में शेयर 8% मजबूत, अब आगे क्या हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय


    अडानी ग्रुप खरीद सकता है सीमेंट यूनिट

    जेपी एसोसिएट्स पर भारी-भरकम कर्ज है और इसे घटाने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज बैठक में सीमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की अडानी ग्रुप जेपी पॉवर वेंचर्स से इसकी सीमेंट यूनिट खरीदने के लिए बातचीत कर रही है और यह एडवांस्ड लेवल पर पहुंच चुकी है।

    Qualcomm ने भारत में खोला अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस, इस कारण हैदराबाद को दी प्रॉयोरिटी

    कंपनी के खिलाफ NCLT में दायर है याचिका

    जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ एसबीआई ने पिछले महीने NCLT में याचिका दायर किया था। 6893 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में नाकाम रहने पर SBI ने यह कदम उठाया था। अगर सीमेंट यूनिट के लिए सौदा हो जाता है तो सूत्रों के मुताबिक अडानी समूह करीब 5 हजार करोड़ रुपये चका सकता है।

    Jaiprakash Associates के खिलाफ NCLT में SBI की याचिका से घर खरीदारों की मुश्किलें बढ़ेंगी

    सालाना 20 लाख टन है ग्रिंडिंग फैसिलिटी की क्षमता

    जयप्रकाश एसोसिएट की सीमेंट ग्रिंडिंग फैसिलिटी की क्षमता सालाना 20 लाख टन है। इसने मध्यप्रदेश के Nigrie में अक्टूबर 2014 में उत्पादन शुरू किया था। जयप्रकाश एसोसिएट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने सीमेंट बिजनेस का बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है। अडानी ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह पांच साल में सीमेंट की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 14 करोड़ टन करना चाहता है। उसने हाल में अधिग्रहित की गई सीमेंट कंपनियों में 200 अरब रुपये निवेश करने का प्लान बनाया है।

    Adani Group खरीदेगा जयप्रकाश की सीमेंट इकाई, इस हफ्ते हो सकता है डील का ऐलान

    अडानी ग्रुप ने हाल ही में दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था और अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया। अडानी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की सालाना क्षमता 6.75 करोड़ टन है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।