JP Associates Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को जमकर खरीदारी रही। बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 12.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह 11.74 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
जेपी एसोसिएट्स ने कर्ज घटाने के लिए सीमेंट कारोबार को डाइवेस्ट करने की योजना तैयार की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस योजना के ऐलान पर कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई।
अडानी ग्रुप खरीद सकता है सीमेंट यूनिट
जेपी एसोसिएट्स पर भारी-भरकम कर्ज है और इसे घटाने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज बैठक में सीमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की अडानी ग्रुप जेपी पॉवर वेंचर्स से इसकी सीमेंट यूनिट खरीदने के लिए बातचीत कर रही है और यह एडवांस्ड लेवल पर पहुंच चुकी है।
कंपनी के खिलाफ NCLT में दायर है याचिका
जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ एसबीआई ने पिछले महीने NCLT में याचिका दायर किया था। 6893 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में नाकाम रहने पर SBI ने यह कदम उठाया था। अगर सीमेंट यूनिट के लिए सौदा हो जाता है तो सूत्रों के मुताबिक अडानी समूह करीब 5 हजार करोड़ रुपये चका सकता है।
सालाना 20 लाख टन है ग्रिंडिंग फैसिलिटी की क्षमता
जयप्रकाश एसोसिएट की सीमेंट ग्रिंडिंग फैसिलिटी की क्षमता सालाना 20 लाख टन है। इसने मध्यप्रदेश के Nigrie में अक्टूबर 2014 में उत्पादन शुरू किया था। जयप्रकाश एसोसिएट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने सीमेंट बिजनेस का बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है। अडानी ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह पांच साल में सीमेंट की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 14 करोड़ टन करना चाहता है। उसने हाल में अधिग्रहित की गई सीमेंट कंपनियों में 200 अरब रुपये निवेश करने का प्लान बनाया है।
अडानी ग्रुप ने हाल ही में दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था और अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया। अडानी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की सालाना क्षमता 6.75 करोड़ टन है।