Top 4 Intraday Stocks: कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिली। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 23700 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में भी तेजी नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। INDIA VIX भी 5% से ज्यादा नीचे गिर गया है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने एक्सिस बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए ल्यूपिन पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने स्विगी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
