JSW ग्रुप की कंपनी JSW Paints, AkzoNobel India में मेजॉरिटी स्टेक हासिल करने के लिए अगले कुछ दिनों में मल्टीनेशनल कंपनी AkzoNobel N.V. के साथ फाइनल डील डॉक्युमेंट्स साइन कर सकती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले से जुड़े कई उद्योग सूत्रों ने दी है। AkzoNobel N.V, ड्यूलक्स पेंट्स बनाती है। 25 जून के खत्म होने तक इसकी AkzoNobel India में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू 10,985 करोड़ रुपये आंकी गई।