Get App

Jubilant Food share price : नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज से जाने अब इस शेयर में क्या हो रणनीति

Jubilant Food share price : कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन बाज़ार की उम्मीदों से बेहतर रहा। कम कीमत वाले मेनू ऑप्शन और मुफ़्त डिलीवरी के चलते मांग में बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बावजूद,ब्रोकरेज फर्म सतर्क रहने की सलाह दो रहे हैं। उनका कहना है कि हाई बेस के कारण आने वाली तिमाहियों में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखना आसान नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:14 AM
Jubilant Food share price : नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज से जाने अब इस शेयर में क्या हो रणनीति
HSBC ने इस स्टॉक पर होल्ड कॉल देते हुए 650 रुपए का टारेगट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 11.6 फीसदी का मजबूत LFL ग्रोथ बरकरार है।

नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर 12 अगस्त को 5 फीसदी बढ़कर 670 रुपये पर पहुंच गए थे। आज भी शुरुआती कारोबार में ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 665.50 के आसपास पहुंच गया है। फिलहाल अभी ये शेयर एनएसई पर 1.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 638 रुपए के आसपास दिख रही है।

कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन बाज़ार की उम्मीदों से बेहतर रहा। कम कीमत वाले मेनू ऑप्शन और मुफ़्त डिलीवरी के चलते मांग में बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बावजूद,ब्रोकरेज फर्म सतर्क रहने की सलाह दो रहे हैं। उनका कहना है कि हाई बेस के कारण आने वाली तिमाहियों में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखना आसान नहीं होगा।

जुबिलेंट फूड के Q1 नतीजे पर नजर डालें तो कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। रेवेन्यू में 18 फीसदी की ग्रोथ हुई है। वहीं, मार्जिन सपाट रहे हैं।

जुबिलेंट फूड पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें