Get App

Q2 में मुनाफा गिरा फिर भी 8% चढ़े Jubilant Foodworks के शेयर, फटाफट बेच दें या अभी और आएगी तेजी?

Jubilant Foodworks Share Price: डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली जुबिलैंट फूडवर्क्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में गिर गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। इससे जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और इस पॉजिटिव माहौल में इसके शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 5:20 PM
Q2 में मुनाफा गिरा फिर भी 8% चढ़े Jubilant Foodworks के शेयर, फटाफट बेच दें या अभी और आएगी तेजी?
Jubilant Foodworks का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 31.55 फीसदी गिरकर 66.53 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1,368.63 करोड़ रुपये से उछलकर 1,954.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Jubilant Foodworks Share Price: डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली जुबिलैंट फूडवर्क्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में गिर गया। इसके बावजूद ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। इससे जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना और इस पॉजिटिव माहौल में इसके शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 5.72 फीसदी के उछाल के साथ 636.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.99 फीसदी उछलकर 655.95 रुपये के हाई तक पहुंच गया था।

Jubilant Foodworks में निवेश का अब क्या है टारगेट?

जुबिलैंट फूडवर्क्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 31.55 फीसदी गिरकर 66.53 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1,368.63 करोड़ रुपये से उछलकर 1,954.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक इसकी LFL ग्रोथ यानी लाइक-फॉर-लाइक ग्रोथ यानी समान संख्या के स्टोर्स के सेल्स की ग्रोथ सितंबर तिमाही में 2.8 फीसदी रही जो चुनौतीपूर्ण माहौल में इसे अलग रखती है। इसकी वजह कंपनी का डिलीवरी और इनोवेटिव स्ट्रैटेजीज पर फोकस है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी होल्ड रेटिंग बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 568 रुपये से बढ़ाकर 631 रुपये कर दिया है। एक और ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने इसकी ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 680 रुपये कर दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें