Get App

पोर्टफोलियो में हैं ये दो स्टॉक्स, फटाफट कैलेंडर पर 17 जून को कर दें मार्क, ये है वजह

17 जून, अगर आप स्टॉक मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं और आपके पोर्टफोलियो में इन दो कंपनियों के स्टॉक्स हैं, तो कैलेंडर में इस तारीख को मार्क कर लें। इसकी वजह ये है कि इस दिन इन दोनों स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें कि दोनों स्टॉक्स कौन-कौन से हैं और 17 जून को इनमें तेज हलचल क्यों हो सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 2:00 PM
पोर्टफोलियो में हैं ये दो स्टॉक्स, फटाफट कैलेंडर पर 17 जून को कर दें मार्क, ये है वजह
17 जून दो स्टॉक्स- हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) के लिए काफी अहम तारीख है।

17 जून दो स्टॉक्स- हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) के लिए काफी अहम तारीख है। इसकी वजह ये है कि इस दिन इन दोनों ही स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी भी वजह ये है कि इनमें कुछ शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन पीरियड समाप्त हो जाएंगे। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं होता है कि इसे शेयरहोल्डर्स बेच ही देंगे, बल्कि यह होता है कि अब शेयरहोल्डर्स जरूरत पड़ने पर इसे बेच सकते हैं या अच्छा मुनाफा दिख रहा हो तो निकाल सकते हैं।

Vishal Mega Mart

पहले बात करते हैं विशाल मेगा मार्ट की। 17 जून को इसके 254.2 करोड़ शेयर यानी कि 56% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन खत्म हो जाएगा। मौजूदा भाव के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹33,000 करोड़ है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर, 2024 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹78 के भाव में जारी हुआ था। इसका ₹8,000.00 करोड़ का आईपीओ 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Sai Life Sciences

सब समाचार

+ और भी पढ़ें