Get App

Q4 नतीजों के बाद Just Dial के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 12% उछली

Just Dial Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2024-25 में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 584.2 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में प्लेटफॉर्म पर क्वार्टरली यूनीक विजिटर्स 19.13 करोड़ तक पहुंच गए

Ritika Singhअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:07 PM
Q4 नतीजों के बाद Just Dial के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 12% उछली
मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 157.6 करोड़ रुपये रहा।

Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 21 अप्रैल को 14 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। दिन में कीमत BSE पर 1049.85 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 12 प्रतिशत बढ़त के साथ 1028.75 रुपये पर सेटल हुआ। इस तेज उछाल की वजह है कंपनी के मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 157.6 करोड़ रुपये रहा। आमदनी 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के एक बयान में कहा है कि मार्च तिमाही में ग्रोथ का नेतृत्व मर्चेंट एक्वीजशन पहलों ने किया। इन पहलों ने शहरी और अर्ध-शहरी दोनों बाजारों में गहरी पैठ बनाने में कंपनी को सक्षम बनाया। मार्च तिमाही में जस्ट डायल प्लेटफॉर्म पर क्वार्टरली यूनीक विजिटर्स 19.13 करोड़ तक पहुंच गए, जो सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत ज्यादा थे।

वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़ा

वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में Just Dial का शुद्ध मुनाफा 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 584.2 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आमदनी 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,141.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2025 के अंत में कुल बिजनेस लिस्टिंग 4.88 करोड़ थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें