Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 21 अप्रैल को 14 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। दिन में कीमत BSE पर 1049.85 रुपये तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 12 प्रतिशत बढ़त के साथ 1028.75 रुपये पर सेटल हुआ। इस तेज उछाल की वजह है कंपनी के मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 157.6 करोड़ रुपये रहा। आमदनी 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 289.2 करोड़ रुपये रही।