Kalpataru IPO Listing: कल्पतरू ग्रुप की कंपनी कल्पतरू के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ की बात करें तो इसे मिला-जुला रिस्पांस मिला था। आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी लेकिन एंप्लॉयीज का हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया था। आईपीओ के तहत ₹414 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹414.10 और NSE पर ₹414.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹453.00 (Kalpataru Share Price) पर पहुंच गया। मुनाफावसूले के चलते दिन के आखिरी में यह ₹433.80 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 4.78% मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर ₹38 के डिस्काउंट पर मिला है।