Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में आगे चलकर 22 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिल सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जताया है। ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग को दोहराते हुए 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह टारगेट प्राइस शेयर के बीएसई पर गुरुवार, 14 नवंबर को बंद भाव 653.85 रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार बंद थे।