Get App

Kalyan Jewellers का शेयर 5 दिन में 16% टूटा, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Kalyan Jewellers के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरामन ने कहा कि उन्हें आगे चलकर ग्रोथ ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वे FY26 में भारत और विदेश में 180 शोरूम खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी तिमाही में त्योहारी मांग में काफी तेजी देखी गई। जमीनी स्तर पर सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ मजबूत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 2:36 PM
Kalyan Jewellers का शेयर 5 दिन में 16% टूटा, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
Kalyan Jewellers के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है।

Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 672.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज की गिरावट के साथ यह स्टॉक ₹795.40 के अपने हाल के हाई से करीब 16 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69266 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 322.05 रुपये है।

चार्ट की बात करें तो कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) वर्तमान में 41.4 पर है। 30 से नीचे के RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड जोन" में है।

Kalyan Jewellers का फाइनेंशियल

कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 39 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के इंडिया बिजनेस के रेवेन्यू में तीसरी तिमाही के दौरान 41 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसका कारण गोल्ड और जड़े हुए आभूषणों दोनों कैटेगरी में त्योहारों और शादी के सीजन के दौरान मजबूत मांग है। तिमाही में लगभग 24% की हेल्दी सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ दर्ज की गई। ज्वेलरी कंपनी ने हाल ही में समाप्त तिमाही के दौरान भारत में 24 कालयाण शोरूम लॉन्च किए हैं, और चालू तिमाही में कई नए शोरूम खोलने की योजना भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें