Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 672.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज की गिरावट के साथ यह स्टॉक ₹795.40 के अपने हाल के हाई से करीब 16 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69266 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 322.05 रुपये है।
