देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल और तीसरी सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे, डिविडेंड और बोनस के ऐलान पर इसके शेयर आज 10 फीसदी उछल गए। कंपनी ने सोमवार 8 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर पांच गुना बढ़कर 96.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयरों का भी ऐलान किया है। शानदार नतीजे, डिविडेंड और बोनस शेयरों के ऐलान पर आज कंसाई नेरोलैक के शेयर करीब 10 फीसदी उछलकर 443.45 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते इसने अपनी तेजी गंवा दी और बीएसई पर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 397.05 रुपये (Kansai Nerolac Paints Share Price) पर बंद हुआ।