Get App

बोर्ड से मतभेद पर Karnataka Bank के सीईओ का इस्तीफा, एक और सबसे सीनियर अधिकारी निकलने की तैयारी में

Karnataka Bank News: बोर्ड से कुछ मुद्दों पर मतभेद के चलते कर्नाटक बैंक के सीईओ श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सिर्फ श्रीकृष्णन ही नहीं बल्कि समान मुद्दे पर बोर्ड से मतभेद के चलते श्रीकृष्णन के बाद सबसे सीनियर अधिकारी और बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव भी इस्तीफा देने वाले हैं। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 2:19 PM
बोर्ड से मतभेद पर Karnataka Bank के सीईओ का इस्तीफा, एक और सबसे सीनियर अधिकारी निकलने की तैयारी में
Karnataka Bank News: कर्नाटक बैंक के सीईओ श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा (Srikrishnan Hari Hara Sarma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Karnataka Bank News: कर्नाटक बैंक के सीईओ श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा (Srikrishnan Hari Hara Sarma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है कि बैंक के सीईओ ने शुक्रवार 27 जून को अपना इस्तीफा दिया। सिर्फ यही नहीं, बैंक में श्रीकृष्णन के बाद सबसे सीनियर अधिकारी और बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव भी 30 जुलाई को बैंक छोड़ने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक बैंक के कुछ खर्चों पर बैंक के बोर्ड से मतभेद पर ही श्रीकृष्णन और शेखर इस्तीफा दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बैंक के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के बोर्ड से मतभेद मई महीने में तब उभरे थे, जब बैंक के स्टैटुअरी ऑडिटर्स ने अपने नोट्स में ₹1.53 करोड़ के खर्च का खुलासा किया था। ये पैसे कंसल्टेंट और अन्य उद्देश्यों पर खर्च हुए थे जोकि बैंक के पूर्णकालिक निदेशकों के अधिकार से बाहर था और बोर्ड से मंजूरी भी नहीं मिली थी। ऑडिटर्स ने कहा था कि ऐसे में इस मामले से जुड़े डायरेक्टर्स से ये पैसे वसूले जाने चाहिए।

घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है Karnataka Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें