कर्नाटक सरकार के एक कदम से NMDC, वेदांता, JSW Steel की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कर्नाटक मिनरल टैक्स बिल 2024 में खनिज भूमि यानि मिनरल लैंड और खनिज अधिकारों यानि मिनरल राइट्स पर रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स लगाने का प्रपोजल है। अप्रैल 2026 से शुरू होने वाले पिछले 12 वर्षों में रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स लगाया जाएगा। रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का अर्थ है वर्तमान कानून में संशोधन को, बदलाव लागू होने की तारीख से पहले से प्रभावी करना। यह एक ऐसा टैक्स है, जो अतीत में हुए लेन-देन या सौदे पर लगाया जाता है।