Get App

Karur Vysya Bank का नेट प्रॉफिट बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान, एक साल से शेयर में दिखी एकतरफा तेजी

तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 10:57 PM
Karur Vysya Bank का नेट प्रॉफिट बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान, एक साल से शेयर में दिखी एकतरफा तेजी
करूर वैश्य बैंक के स्टॉक प्राइज में एक साल से तेजी बनी हुई है।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि बैंक के मुनाफे में उछाल देखने को मिला है। बैंक की ओर से सोमवार को कहा गया कि बीती मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही नतीजे

तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 2,813 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,169 करोड़ रुपये थी।

इंटरेस्ट इनकम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें