KEC International Share Price: इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन टॉवर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इसके भाव आज 21 सितंबर को बीएसई पर करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 432 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। 1123 करोड़ के ऑर्डर मिलने के चलते इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। इस ऐलान के बाद से खरीदारी बढ़ी है।