Get App

KEC International Share Price: 1100 करोड़ के ऑर्डर पर चढ़े शेयर, निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रिस्पांस

KEC International Share Price: इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन टॉवर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों में आज तेजी दिख रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 12:28 PM
KEC International Share Price: 1100 करोड़ के ऑर्डर पर चढ़े शेयर, निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रिस्पांस
ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में केईसी को देश में सबस्टेशन बनाने के कई ऑर्डर मिले हैं।

KEC International Share Price: इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रांसमिशन टॉवर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इसके भाव आज 21 सितंबर को बीएसई पर करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 432 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। 1123 करोड़ के ऑर्डर मिलने के चलते इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। इस ऐलान के बाद से खरीदारी बढ़ी है।

ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कंपनी को देश में सबस्टेशन बनाने के कई ऑर्डर मिले हैं। इसमें पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से 400 केवी का डिजिटल जीआईएस सबस्टेशन और एक दिग्गज इंडस्ट्रियल डेवलपर की तरफ से 400 केवी जीआईएस सबस्टेशन बनाने का ऑर्डर शामिल है।

SpiceJet Share Price: पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर निगेटिव रिस्पांस, भारी बिकवाली से टूटे शेयर

शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स की मिली-जुली राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें