KEC International Share Price: केईसी इंटरनेशनल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। शेयरों की बात करें तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले 24 सितंबर को बीएसई पर यह 4.06 फीसदी की बढ़त के साथ 983.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस महीने यह 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है जबकि इस साल यह 67 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। केईसी इंटरनेशनल का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है और यह इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन टावर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन; इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनियों में शुमार है।