बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़ीं 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन। आज की बातचीत में अनु जैन ने कहा कि रेट कट के बाद निफ्टी में तेजी आई है। इस समय ये काफी अस्थिर नजर आ रहा रहा है। अगर निफ्टी 26200 के पार जाकर टिकता है तभी इसमें मजबूती देखने को मिलेगी। अगर निफ्टी 25800-26200 के बीच कंसोलीडेट करता हो तो फिर ये ट्रेंड आगे चलेगा। इसके बाद निफ्टी में 27200-27300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी अगले 4-5 दिन बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है।
