Get App

Stocks Alert : 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन से जानें स्टेट इलेक्शंस की वजह से कौन से स्टॉक्स में आ सकती है गिरावट

अनु का कहना है कि अगर निफ्टी 25800-26200 के बीच कंसोलीडेट करता हो तो फिर ये ट्रेंड आगे चलेगा। इसके बाद निफ्टी में 27200-27300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी अगले 4-5 दिन बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 1:47 PM
Stocks Alert : 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन से जानें स्टेट इलेक्शंस की वजह से कौन से स्टॉक्स में आ सकती है गिरावट
कैपिटल गुड्स पर बात करते हुए अनु ने कहा कि इन शेयरों के मल्टिपल्स बहुत एक्सपेंसिव हैं। टेक्निकल चार्ट में कंसोलीडेशन दिख रहा। कमिन्स में पहला मूव दिख रहा है। एलएंडटी भी लंबे कंसोलीडेशन के बाद अच्छा दिख रहा है

बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़ीं 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन। आज की बातचीत में अनु जैन ने कहा कि रेट कट के बाद निफ्टी में तेजी आई है। इस समय ये काफी अस्थिर नजर आ रहा रहा है। अगर निफ्टी 26200 के पार जाकर टिकता है तभी इसमें मजबूती देखने को मिलेगी। अगर निफ्टी 25800-26200 के बीच कंसोलीडेट करता हो तो फिर ये ट्रेंड आगे चलेगा। इसके बाद निफ्टी में 27200-27300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन अभी अगले 4-5 दिन बाजार में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है।

 बैंकिंग शेयर बहुत अच्छे दिख रहे 

अनु का मानना है कि इस समय बैंकिंग शेयर बहुत अच्छे दिख रहे हैं। बैंकिंग में जिन लोगों ने निवेश करके धैर्य बनाए रखा है उनके लिए अब कमाई का समय है। लेकिन अब छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव आ सकता है। ऐसे में क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी।

पावर शेयरों में दम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें