Get App

Nykaa Share Price: कमजोर नतीजे ने बिगाड़ी चाल, 11% टूटा शेयर, अब निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

नायका (Nykaa) ब्रांड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रहा है। इस ब्यूटी और फैशन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 11 फीसदी से अधिक टूटकर 130 रुपये तक आ गए। इसके शेयरों में आज जून तिमाही के कजमोर नतीजे और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते गिरावट आई। जानिए अब निवेश के लिए कैसी स्ट्रैटेजी अपनाएं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2023 पर 4:11 PM
Nykaa Share Price: कमजोर नतीजे ने बिगाड़ी चाल, 11% टूटा शेयर, अब निवेश के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
Nykaa की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के लिए जून तिमाही मिली-जुली रही।

नायका (Nykaa) ब्रांड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रहा है। इस ब्यूटी और फैशन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 11 फीसदी से अधिक टूटकर 130 रुपये तक आ गए। इसके शेयरों में आज जून तिमाही के कमजोर नतीजे और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते गिरावट आई। हालांकि फिर इसमें रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से उबर नहीं पाया और दिन के आखिरी में 8.34 फीसदी की गिरावट के साथ 134.05 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों के दिए गए टारगेट के हिसाब से मौजूदा भाव से यह ऊपर चढ़ सकता है लेकिन इसकी रेटिंग में कटौती हुई है।

क्या है Nykaa की रेटिंग और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नायका की रेटिंग की खरीदारी से गिराकर ऐड कर दिया है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी 210 रुपये से घटाकर 165 रुपये कर दिया है। इसके अलावा नोमुरा रिसर्च ने भी इसकी रेटिंग को खरीदारी से कम कर न्यूट्रल कर दिया है और टारगेट प्राइस भी 183 रुपये से कम कर के 163 रुपये कर दिया है।

Adani Group की जांच के लिए SEBI ने मांगा और समय, अभी इतना काम है बाकी

FSN E-Commerce Ventures के लिए कैसी रही जून तिमाही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें