नायका (Nykaa) ब्रांड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रहा है। इस ब्यूटी और फैशन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 11 फीसदी से अधिक टूटकर 130 रुपये तक आ गए। इसके शेयरों में आज जून तिमाही के कमजोर नतीजे और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते गिरावट आई। हालांकि फिर इसमें रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से उबर नहीं पाया और दिन के आखिरी में 8.34 फीसदी की गिरावट के साथ 134.05 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों के दिए गए टारगेट के हिसाब से मौजूदा भाव से यह ऊपर चढ़ सकता है लेकिन इसकी रेटिंग में कटौती हुई है।
