Ramkrishna Forgings stock : दूसरी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स के मुनाफे में 130 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। साथ ही कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़ी है। EBITDA भी 7 फीसदी बढ़ा है। हालांकि मार्जिन में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। Q2 मुनाफे में ग्लोब ऑल इंडिया सर्विसेज की बिक्री की एकमुश्त आय शामिल है जो 88 करोड़ रुपए पर रही है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स की स्थापना 1981 में हुई थी। कोलकाता में कंपनी का मुख्यालय है। ये रोल्ड, फोर्ज्ड और मशीन प्रोडक्ट निर्माता और सप्लायर कंपनी है जो ऑटो,रेलवे, कृषि सेक्टर के लिए उपकरण बनाती है।
