Get App

know your company : रामकृष्ण फोर्जिंग्स को एक्सपर्ट से मिल रही BUY कॉल, मैनेजमेंट से जानिए आगे का हाल

Ramkrishna Forgings share price:रामकृष्ण फोर्जिंग्स के क्लाइंट्स में घरेलू कंपनियों में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, VE कमर्शियल एंड डेमलर शामिल हैं। वहीं, विदेशी कंपनियों में वॉल्वो, MAN, UD ट्रक्स, मैक ट्रक्स और IVECO शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप 16500 करोड़ रुपये है। इसमें प्रोमोटर हिस्सेदारी 43.17 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 3:05 PM
know your company : रामकृष्ण फोर्जिंग्स को एक्सपर्ट से मिल रही BUY कॉल, मैनेजमेंट से जानिए आगे का हाल
AUM कैपिटल के राजेश अग्रवाल ने कहा कि रामकृष्ण फोर्जिंग्स के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहले ये प्योर फोर्जिंग कंपनी की जो अब प्रोफाइल चेंज करते हुए असेंबलिंग पर भी जा रही हैं

Ramkrishna Forgings stock : दूसरी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स के मुनाफे में 130 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। साथ ही कंपनी की आय 10 फीसदी बढ़ी है। EBITDA भी 7 फीसदी बढ़ा है। हालांकि मार्जिन में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। Q2 मुनाफे में ग्लोब ऑल इंडिया सर्विसेज की बिक्री की एकमुश्त आय शामिल है जो 88 करोड़ रुपए पर रही है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स की स्थापना 1981 में हुई थी। कोलकाता में कंपनी का मुख्यालय है। ये रोल्ड, फोर्ज्ड और मशीन प्रोडक्ट निर्माता और सप्लायर कंपनी है जो ऑटो,रेलवे, कृषि सेक्टर के लिए उपकरण बनाती है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स के क्लाइंट्स में घरेलू कंपनियों में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, VE कमर्शियल एंड डेमलर शामिल हैं। वहीं, विदेशी कंपनियों में वॉल्वो, MAN, UD ट्रक्स, मैक ट्रक्स और IVECO शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप 16500 करोड़ रुपये है। इसमें प्रोमोटर हिस्सेदारी 43.17 फीसदी है। एफपीआई के पास कंपनी में 24.25 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, एमएफ के पास कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी है।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 17.60 रुपए यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 916 रुपए के आसपास दिखा रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 940.05 रुपए और दिन का लो 908.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,064.05 रुपए और शेयर वॉल्यूम 131,699 के आसपास है।

नतीजों और विस्तार योजनाओं पर बात करने के लिए नो योर कंपनी में आज जुड़े रामकृष्ण फोर्जिंग्स के कार्यकारी-पूर्णकालिक निदेशक और ग्रुप CFO ललित खेतान। ललित ने कहा कि इस साल के लिए 22 फीसदी मार्जिन का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा। कंपनी ने पिछले साल से जो अधिग्रहण किए हैं। उनका असर अब देखने को मिल रहा है। कंपनी इन अधिग्रहणों के साथ काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रही है। अगली तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन में और सुधार देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें