इंडियन स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों को इंडियन मार्केट में फिर से शेयरों को खरीदने के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पहले ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल ने भी यह बात कही। गौरतलब है कि विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही स्टॉक मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। वे अब तक 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। इसका असर मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा है।
