Get App

'विदेशी निवेशकों को चुकानी पड़ेगी दोगुनी कीमत', जानिए कोटक के नीलेश शाह ने ऐसा क्यों कहा

विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। अब तक वे 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बिकवाली कर चुके हैं। इससे पहले किसी एक महीने में उन्होंने कभी इतनी ज्यादा बिकवाली नहीं की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:25 PM
'विदेशी निवेशकों को चुकानी पड़ेगी दोगुनी कीमत', जानिए कोटक के नीलेश शाह ने ऐसा क्यों कहा
निफ्टी सितंबर में 26,276 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। तब से यह 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

इंडियन स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों को इंडियन मार्केट में फिर से शेयरों को खरीदने के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी। इससे पहले ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल ने भी यह बात कही। गौरतलब है कि विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही स्टॉक मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। वे अब तक 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। इसका असर मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा है।

अब मामला पलट चुका है

सीएनबीसी-टीवी18 के ग्लोबल लीडरशिप समिट में 14 नवंबर को Nilesh Shah ने कहा कि सीएनबीसी-टीवी18 शुरू होने से पहले वे निवेशकों के पास जाते थे और उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश करते थे कि यह सिर्फ एक करेक्शन है और बाजार में फिर से तेजी आएगी। लेकिन, सीएनबीसी-टीवी18 की शुरुआत के बाद से मामला उलटा हो गया है। उन्होंने कहा, "करेक्शन पर लोग हमारे पास आते हैं और हमसे कहते हैं कि नीलेश भाई डरना नहीं, हम पैसे भेज रहे हैं।"

अक्टूबर में सिप से 25000 करोड़ से ज्यादा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें