Get App

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: जून तिमाही में इस कारण 47% गिरा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी हल्की गिरावट

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत काफी फीकी रही। सालाना आधार पर जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 47% से अधिक गिर गया। साथ ही तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी भी थोड़ी कमजोर हुई है। चेक करें बैंक के कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 9:54 PM
Kotak Mahindra Bank Q1 Result: जून तिमाही में इस कारण 47% गिरा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी हल्की गिरावट
Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹3,281.68 करोड़ का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जोकि सालाना आधार पर 47.49% कम है।

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹3,281.68 करोड़ का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जोकि सालाना आधार पर 47.49% कम है। हालांकि ध्यान दें कि पिछले साल की समान तिमाही में इसे जो मुनाफा हासिल हुआ था, उसमें कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है। इसका बैंक के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है। नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को बीएसई पर यह 0.77% की गिरावट के साथ ₹2124.95 पर बंद हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q1 Result: खास बातें

कोटक महिंद्रा बैंक का जून तिमाही में स्टैंडएलोन लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 47.49% गिरकर ₹3,281.68 करोड़ पर आ गया। हालांकि पिछले साल के मुनाफे में कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था। ब्याज से शुद्ध आय (Net Interest Income-NII) की बात करें तो सालाना आधार पर यह करीब 6% बढ़कर ₹7,259.29 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि आय के मुकाबले लागत 46.19% के हाई लेवल पर बना रहा और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 13.91% से गिरकर 10.94% पर आ गया। CASA (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो गिरकर 43.4% से गिरकर 40.9% पर आ गया।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रास एडवांसेज के मुकाबले ग्रास एनपीए 1.42% से बढ़कर 1.48% और नेट एडवांसेज के मुकाबले नेट एनपीए 0.31% से बढ़कर 0.34% पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज भी तिमाही आधार पर ₹909.38 करोड़ से बढ़कर ₹1,207.76 करोड़ पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 4.97% से गिरकर 4.65% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें