Kotak Mahindra Bank Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹3,281.68 करोड़ का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जोकि सालाना आधार पर 47.49% कम है। हालांकि ध्यान दें कि पिछले साल की समान तिमाही में इसे जो मुनाफा हासिल हुआ था, उसमें कोटक जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से हुआ वन-टाइम गेन भी शामिल था। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है। इसका बैंक के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है। नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 25 जुलाई को बीएसई पर यह 0.77% की गिरावट के साथ ₹2124.95 पर बंद हुआ था।