Get App

4% उछल गए Kotak Mahindra Bank के शेयर, इस कारोबारी अपडेट पर खरीदारी की मची होड़

Kotak Mahindra Bank Shares: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी अपडेट पर आज रॉकेट बन गए। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 7 जुलाई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जून तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी किए थे। चेक करें बैंक की कारोबारी सेहत के बारे में

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 4:08 PM
4% उछल गए Kotak Mahindra Bank के शेयर, इस कारोबारी अपडेट पर खरीदारी की मची होड़

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर बैंक के एडवांसेज और डिपॉजिट्स में अच्छी तेजी दिखी जिसका जश्न आज शेयरों ने भी मनाया। शुरुआती कारोबारी में ही शेयर 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.61% की बढ़त के साथ ₹2224.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.38% चढ़कर ₹2241.00 तक पहुंच गया था।

कैसी रही Kotak Mahindra Bank के लिए जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एडवांसेज ₹3.90 लाख करोड़ से 14% बढ़कर ₹4.45 लाख करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर भी लेंडिंग एक्टिविटी ₹4.27 लाख करोड़ से 4.2% बढ़ गई। जून तिमाही में बैंक का ईओपी (एंड-ऑफ पीरियड) टोटल डिपॉजिट्स भी सालाना आधार पर ₹4.47 लाख करोड़ से 14.6% बढ़कर और तिमाही आधार पर ₹4.99 लाख करोड़ से 2.8% बढ़कर ₹5.13 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एवरेज टोटल डिपॉजिट्स की बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर यह 12.9% और तिमाही आधार पर 5% बढ़कर ₹4.92 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

इसके अलावा बैंक की कम लागत वाली डिपॉजिट बेस में जून तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखी। एवरेज सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट सालाना आधार पर 4.2% और तिमाही आधार पर 2.1% बढ़कर ₹1.92 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि ईओपी सीएएसए तिमाही आधार पर 2.2% गिरकर ₹2.10 लाख करोड़ पर आ गया लेकिन सालाना आधार पर इसमें 7.9% की तेजी दिखी। ध्यान दें कि ये सभी आंकड़े प्रोविजनल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें