Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर बैंक के एडवांसेज और डिपॉजिट्स में अच्छी तेजी दिखी जिसका जश्न आज शेयरों ने भी मनाया। शुरुआती कारोबारी में ही शेयर 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.61% की बढ़त के साथ ₹2224.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.38% चढ़कर ₹2241.00 तक पहुंच गया था।