Get App

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तूफानी तेजी, एक दिन में दे दिया 4 साल से ज्यादा रिटर्न, अब आगे क्या करें निवेशक?

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गए। यह इस शेयर में पिछले 4 साल में आई कुल तेजी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज 20 जनवरी को निफ्टी पर सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर बन गया। सुबह 10.45 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर 8.82 फीसदी चढ़कर 1,913.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 11:31 AM
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तूफानी तेजी, एक दिन में दे दिया 4 साल से ज्यादा रिटर्न, अब आगे क्या करें निवेशक?
Kotak Mahindra Bank Shares: तिमाही नतीजों के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गए। यह इस शेयर में पिछले 4 साल में आई कुल तेजी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज 20 जनवरी को निफ्टी पर सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर बन गया। सुबह 10.45 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर 8.82 फीसदी चढ़कर 1,913.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है, जिसके चलते अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ने करीब साढ़े 4 साल बाद बढ़ाई रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर "Buy (खरीदें)" कर दिया है। इससे पहले करीब साढ़े चार साल तक उसने इस शेयर पर "न्यूट्रल" रेटिंग बनाए रखी थी। ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस भी 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद ऑपरेटिंग मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन दिया, जो इसके लचीलापन और रणनीतिक दूरदर्शिता को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा, "नए कार्ड जारी करने पर लगी रोक के हटने और इसके एडवांस्ड ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए ग्राहकों की वापसी निकट भविष्य में इसकी ग्रोथ के लिए शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें