Get App

26% तक बढ़ सकता है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, UBS ने दिया सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस

Kotak Mahindra Bank shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। साथ ही इसके शेयर को 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस समय इस शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 2:29 PM
26% तक बढ़ सकता है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर, UBS ने दिया सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस
Kotak Mahindra Bank shares: यूबीएस का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे बेहतर स्थिति में है

Kotak Mahindra Bank shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। साथ ही इसके शेयर को 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस समय इस शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। यह गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 26 फीसदी तेजी का अनुमान है। UBS की इस रिपोर्ट के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज 29 अगस्त को करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

UBS का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक अपने पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे बेहतर स्थिति में है। बाकी बैंकों की तुलना में कोटक का नॉन-लेंडिंग बिजनेस, जैसे कि एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट का योगदान कहीं ज्यादा है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एसेट मैनेजमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे सेगमेंट्स लेंडिंग बिजनेस की तुलना में 1.4 से 1.7 गुना तेजी से बढ़ सकते हैं। भारत में घरेलू बचत और निवेश पैटर्न में आ रहे बदलाव इस ग्रोथ को और तेज कर सकते हैं। इससे बैंक के नॉन-लेंडिंग बिजनेस सेगमेंट्स का योगदान और मजबूत होने की संभावना है।

UBS का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक का मजबूत ग्रोथ आउटलुक, घटता मार्जिन और क्रेडिट कॉस्ट, तेजी से ग्रोथ की क्षमता और बेहतर ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) स्टॉक के री-रेटिंग को सपोर्ट करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें