Kotak Mahindra Bank shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। साथ ही इसके शेयर को 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो दलाल स्ट्रीट पर इस समय इस शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। यह गुरुवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 26 फीसदी तेजी का अनुमान है। UBS की इस रिपोर्ट के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज 29 अगस्त को करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।
