Get App

Kotak Mahindra Bank के शेयरों ने किया है निराश, लेकिन अभी निवेश करने पर हो सकती है अच्छी कमाई

बैंकों के बीच डिपॉजिट के मामले में काफी प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में कोटक महिंद्रा बैंक की एवरेज डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही। यह एडवान्स की 14.7 फीसदी ग्रोथ से थोड़ी ज्यादा है। साल दर साल आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ 15 फीसदी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 4:41 PM
Kotak Mahindra Bank के शेयरों ने किया है निराश, लेकिन अभी निवेश करने पर हो सकती है अच्छी कमाई
कोटक बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के पर्सनल लोन पोर्टफोलियो के अधिग्रहण का ऐलान किया है। यह डील 4,100 करोड़ रुपये में होगी।

कोटक महिंद्रा बैंक के लिए दूसरी तिमाही मुश्किल रही है। बैंक के प्रदर्शन पर आरबीआई के प्रतिबंधों का असर दिखा। बैंक की एसेट क्वालिटी पर भी दबाव दिखा, जो चैंकाने वाली बात है। कोटक महिंद्रा बैंक का फोकस एसेट क्वालिटी पर रहा है। हालांकि, डिपॉजिट के मोर्चे पर अच्छी खबर है। साथ ही मार्केट लिंक्ड बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

बीते एक साल में निवेशकों को नहीं मिला रिटर्न

बैंक ने मीडियम टर्म में महत्वाकांक्षी टारगेट तय किया है। RBI के प्रतिबंधन हटने के बाद बैंक के फिर से अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की उम्मीद है। Kotak Mahindra Bank की फाइनेंशियल सर्विसेज हाई क्वालिटी की रही हैं। इसलिए मौजूदा प्राइस पर लंबी अवधि के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश बढ़ाया जा सकता है। इस स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को निराश किया है।

कोटक ग्रुप की कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें