कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में कार्यकारी निदेशक और रियल इस्टेट के प्रमुख डीलमेकर शैलेंद्र सबनानी (Dealmaker Shailendra Sabhnani) ने प्रतिद्वंद्वी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली को ज्वाइन कर लिया है। सबनानी ने पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर 24 सितंबर को देर शाम एक अपडेट में अपनी नियुक्ति की पुष्टि की।
