KPI Green Energy Shares: केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 14 नवंबर को एक बैठक होगी। इस बैठक में शेयरधारकों को बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जाएगा। इस साल यह दूसरी बार होगा जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी KPI ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयरधारकों को हर दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। साल 2023 में भी कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर दिया था और उस वक्त हर एक शेयर के बदले एक मुफ्त शेयर जारी किया गया था।
