L&T Finance Share Price: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। एक ब्लॉक डील में 7 करोड़ शेयर या 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की एक्सचेंजों पर खरीद-फरोख्त होने के बाद शेयर में रैली देखने को मिली। आज सुबह 9.33 बजे, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के शेयर एनएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 133.20 रुपये पर कारोबार करते नजर आये। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) इस लेनदेन में शामिल पार्टियों का पता नहीं लग सका है। हालांकि CNBC-TV18 ने पहले ही सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि बेन कैपिटल (Bain Capital), जो बीसी एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट्स और बीसी इनवेस्टमेंट्स वीआई के नाम से नॉन-बैंक लेंडर में हिस्सेदारी रखती है। वह कंपनी कथित तौर पर इसमें अपनी 2.62 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रही थी।