Get App

L&T Finance का शेयर 3% उछला, ब्लॉक डील के बाद चढ़ा स्टॉक, बेन कैपिटल संभावित विक्रेता

L&T Finance Holdings के शेयरों में आज 12 सितंबर को 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। एक ब्लॉक डील में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी या 7 करोड़ शेयर की खरीद-फरोख्त होने के बाद शेयर में रैली देखने को मिली। CNBC-TV18 ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि Bain Capital इसमें अपनी 2.62 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रही थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 11:10 AM
L&T Finance का शेयर 3% उछला, ब्लॉक डील के बाद चढ़ा स्टॉक, बेन कैपिटल संभावित विक्रेता
L&T Finance Holdings का शेयर आज सुबह 9.33 बजे एनएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 133.20 रुपये पर कारोबार करता नजर आया

L&T Finance Share Price:  कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। एक ब्लॉक डील में 7 करोड़ शेयर या 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की एक्सचेंजों पर खरीद-फरोख्त होने के बाद शेयर में रैली देखने को मिली। आज सुबह 9.33 बजे, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के शेयर एनएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 133.20 रुपये पर कारोबार करते नजर आये। मनीकंट्रोल (Moneycontrol) इस लेनदेन में शामिल पार्टियों का पता नहीं लग सका है। हालांकि CNBC-TV18 ने पहले ही सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि बेन कैपिटल (Bain Capital), जो बीसी एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट्स और बीसी इनवेस्टमेंट्स वीआई के नाम से नॉन-बैंक लेंडर में हिस्सेदारी रखती है। वह कंपनी कथित तौर पर इसमें अपनी 2.62 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रही थी।

सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) की रिपोर्ट के अनुसार इस लेन-देन की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया था कि संभावित ब्लॉक डील की राशि लगभग 10.2 करोड़ डॉलर या 850 करोड़ रुपये हो सकती है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार जून तिमाही के अंत में दोनों कंपनियों के जरिये बेन कैपिटल के पास L&T Finance Holdings में 4.04 प्रतिशत की क्युमुलेटिव हिस्सेदारी थी। अब इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद बेन कैपिटल के पास कंपनी में लगभग 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें