मई सीरीज की शुरुआत में आज सेंसेक्स करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखा। निफ्टी भी 18000 का लेवल छूने की कोशिश कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आज बाजार में बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। एक्सिस बैंक का शेयर अच्छे नतीजों और कमेंट्री के बावजूद दबाव में कारोबार करता हुआ दिखा। शेयर करीब 3 परसेंट नीचे कारोबार करता नजर आया। ऐसे बाजार में आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-