Lakshya Powertech IPO Listing: इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म लक्ष्य पावरटेक के 180 रुपये के शेयर आज NSE SME पर 342.00 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Lakshya Powertech Listing Gain) मिला है। लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी और बढ़ी और उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया। यह 359.10 रुपये (Lakshya Powertech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन ही आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो गया। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 15 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो 590 गुना से अधिक भरा था।