Get App

L&T के शेयर में आ सकती है 23% तेजी, जेपी मॉर्गन ने शुरू किया कवरेज

L&T Share Price: लार्सन एंड टुब्रो में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि L&T का कोर रेवेन्यू 16 प्रतिशत बढ़ेगा। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने वाला है। बीएसई पर लार्सन एंड टुब्रो शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 3,831.20 रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 3:56 PM
L&T के शेयर में आ सकती है 23% तेजी, जेपी मॉर्गन ने शुरू किया कवरेज
पिछले एक साल में L&T शेयर ने 23 प्रतिशत की मजबूती देखी है।

L&T Stock Price: जेपी मॉर्गन ने इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और 4,360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर के बीएसई पर 14 अक्टूबर को बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है। जेपी मॉर्गन का मानना ​​है कि L&T भारत और मध्य पूर्व दोनों में चल रहे पूंजीगत व्यय साइकिल से फायदा उठाने के लिए अच्छी पेाजिशन में है। यह इसे मौजूदा वैल्यूएशन पर एक आकर्षक निवेश बनाता है।

14 अक्टूबर को L&T के शेयर में शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत की तेजी आई और यह 3573.75 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3553.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने वाला है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में L&T शेयर ने 15 प्रतिशत की मजबूती देखी है।

L&T के कोर रेवेन्यू में होगा 16% का इजाफा

जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि L&T की मजबूत आय वृद्धि की संभावनाएं, इसकी भविष्य की आय के लिए टेलविंड के रूप में काम करेंगी। फर्म का अनुमान है कि L&T का कोर रेवेन्यू 16 प्रतिशत बढ़ेगा। वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2027 के दौरान कोर मार्जिन में 60 बेसिस पॉइंट्स का विस्तार होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें