L&T Stock Price: जेपी मॉर्गन ने इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और 4,360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर के बीएसई पर 14 अक्टूबर को बंद भाव से 23 प्रतिशत ज्यादा है। जेपी मॉर्गन का मानना है कि L&T भारत और मध्य पूर्व दोनों में चल रहे पूंजीगत व्यय साइकिल से फायदा उठाने के लिए अच्छी पेाजिशन में है। यह इसे मौजूदा वैल्यूएशन पर एक आकर्षक निवेश बनाता है।